Sunday 11 September 2016

फेसबुक पर कैसे अपलोड़ करें 360 डिग्री एंगल व्‍यू

पिछले साल, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 360-डिग्री वीडियो के कॉन्‍सेप्‍ट को एफ8 फेसबुक पर डेवलेप करके लांच किया था। इन दिनों, लोगों के बीच इस तरह के वीडियो ट्रेवल के दौरान काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्‍योंकि वो अपने दोस्‍तों और प्रियजनों को जहां होते हैं वहां का व्‍यू दिखाना चाहते हैं।

अगर आप भी 360-डिग्री वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं तो इन स्‍टेप को फॉलो करें:

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल स्‍ट्रीट व्‍यू को डाउनलोड करना होगा। यह, प्‍ले स्‍टोर (एंड्रायड) और एप स्‍टोर (आईओएस) दोनों पर ही उपलब्‍ध है।

स्‍टेप 1: इस एप को इंस्‍टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें और येलोयिश सर्कुलर बटन पर टैप करें जो कि आपके डिस्‍प्‍ले पर दाईं ओर कैमरा को ऑन करने के लिए बोलेगा।

स्‍टेप 2: अब एप को अपना कैमरा एक्‍सेस करने की अनुमति दे दें और लोकेशन भी शेयर कर दें।

स्‍टेप 3: एक जगह पर खड़े रहें और अपने कैमरा को मूव करवाएं। मेन व्‍हाइट सर्कल में औरेंज सर्कल होगा, उसी के हिसाब से मूव करवाते रहें। जैसे ही आप पूरा राउंड कर लेंगे, वैसे ही वह इमेज आपके फोन में सेव हो जाएगी। अब थोड़ा सा मूव करें और अगली तस्‍वीर को उसी तरीके से ले लें।
स्‍टेप 4: निर्देश को फॉलो करते रहें ताकि आपका कैमरा पूरे 360 डिग्री एंगल को कवर कर सकें।

स्‍टेप 5: जब आप पूरा 360 डिग्री एंगल ले लेंगे, तो औरेंज और व्‍हाइट दोनों ही सर्कल फुल कवर दिखेगे।

स्‍टेप 6: पूरा होते ही औरेंज सर्कल ग्रीन दिखने लगेगा। अब आप उस इमेज को सेव करके फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
Source: hindi.gizbot.com