निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्मों पर लग रहे अधिक टैक्स को देखते हुए कहा है कि फिलहाल बॉलीवुड काफी कठिन समय से गुजर रहा है। फराह ने कहा कि फिल्म जगत काफी मुश्किल समय से गुजर रहा है। जिस प्रकार के कर बॉलीवुड फिल्मों पर लादे जा रहे हैं, वो सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि हॉलीवुड फिल्में भी भारत में आई हैं, लेकिन उन पर लगे कर, बॉलीवुड की तुलना में आधे हैं
बॉलीवुड के इस दौर से हालांकि, एक फिल्मकार के तौर पर फराह को डर महसूस नहीं होता। फराह ने कहा कि इससे मुझे डर नहीं लगता, लेकिन सरकार को इस पर नियंत्रण के लिए रास्ता ढूढ़ना होगा। दरअसल बजट गलत है और कम बजट वाली फिल्मों के बारे में अधिक चिंता होनी चाहिए।